सूचक को ही हाजत में बंद कर दिया थानेदार, डीजीपी तक पहुंची बात

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष द्वारा सूचक को ही परेशान करने तथा हाजत में बंद कर रुपये ऐंठने का एक मामला प्रकाश में आया है। लेनदेन जहां सीसीटीवी में कैद है, वहीं पीड़ित द्वारा डीजीपी बिहार को भी फोन पर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई है। डीजीपी द्वारा पूरे प्रकरण को उनके व्हाट्सएप पर दिए जाने को कहा गया। वहीं एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा गांव के रहने वाले दवा दुकानदार गोपेश कुमार ने बताया कि उनके घर अज्ञात अपराधियों ने दो राउंड फायरिग की, जिसमें उनके सिर पर गोली का एक छर्रा भी लगा है। उन्होंने रात में ही सारी घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ही थाने उठा कर ले आई। जहां पहले तो ब्रेथ एनालाइजर से उसकी शराब पीने की जांच हुई, लेकिन जब पुलिस को शराब पीने का कोई सबूत नहीं मिला तो उसे ही प्रताड़ित किया जाने लगा और 25 हजार में छोड़ने का सौदा तय हुआ। उसने बताया कि थानाध्यक्ष के ड्राइवर रविन्द्र साह ने पुलिस की गाड़ी से आधी रात को उसकी दुकान खुलवाकर उससे 15 हजार रुपये लिए और शेष 10 हजार दूसरे दिन देने की बात तय हुई। ये सारी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के बाद पीड़ित ने सारी जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को दी तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी व्हाट्सएप पर मांगी। वहीं एसपी मनोज कुमार ने इसकी जांच त्रिवेणीगंज के डीएसपी गणपति ठाकुर को सौंप दिया है।

देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
----------------------------------------------
कोट-
सूचना पर पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई, लेकिन उसने अभी तक लिखित बयान नहीं दिया था। उसका रवैया असहयोगात्मक था। उसकी शिकायत दर्ज की जाए, उसकी भी सुनवाई होगी, पुलिस पर जो आरोप है उसकी भी जांच होगी। कानून से इतर कोई भी कार्रवाई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
मनोज कुमार
पुलिस अधीक्षक, सुपौल

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार