मुंगेर में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर मिले चार नए मरीज

मुंगेर । मुंगेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी जिला में कोरोना के चार नए मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 271 तक पहुंच गई है। हालांकि, जिला में अब तक 153 लोग कोरोना को मात दे कर अपने घर लौट चुके हैं। अब भी जिला में कोरोना के 117 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें 30 जीएनएम हॉस्टल, 85 क्वींस हॉस्टल जमालपुर और दो एनएमसीएच में भर्ती हैं। जिला में अलग अलग क्षेत्र में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर में एक हजार बेड तैयार करने की योजना में जुट गई है। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। जिला प्रशासन आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर में एक हजार बेड उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम कर रहा है। ताकि, मरीज की संख्या बढ़ने के बाद भी कोई परेशानी नहीं हो। डीएम ने कहा कि प्रभावित इलाके में मेडिकल टीम घर घर जा कर सर्वे कर रही है। संदिग्ध लक्षण दिखते ही मरीजों की जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों का आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती करा कर उनका उपचार किया जा रहा है। मुंगेर के ट्रीटमेंट सेंटर से मरीज लगातार स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि जिला में अधिकांश क्वारंटाइन सेंटर बंद हो गए हैं। कुछ प्रखंडों में अब भी कुछ क्वारंटाइन कैंप संचालित हैं। सोमवार को ऐसे कैंपों में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। इसके बाद सभी को अपने घर भेज दिया जाएगा। इसके बाद सभी कैंपों को बंद कर दिया जाएगा। ------------------------ घर से बाहर निकलने पर पहने मास्क, शारीरिक दूरी का करें पालन : डीएम डीएम राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। घर से जब भी बाहर निकलें, तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं, शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। मास्क और शारीरिक दूरी को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए सभी नौ प्रखंडों में एक एक जागरुकता रथ चल रहा है। गांव गांव में लोगों को शारीरिक दूरी के अनुपालन और मास्क के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि मास्क के इस्तेमाल में लापरवाही कर आप खुद अपनी और दूसरों की सेहत को खतरे में डाल रहे हैं। मास्क पहन कर आप अपनी और दूसरों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कर सकते हैं।

पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा के पुत्र जय वर्मा ने थामा राजद का हाथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार