विद्यालय से चोरों ने बाइक सहित हजारों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन थाना क्षेत्र स्थित विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजाईन के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार का ताल तोड़कर अंदर के दो कमरे से मोटरसाइकिल सहित हजारों का सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरायगढ़ निवासी रमेंद्र नारायण यादव ने करजाईन थाना में दिए आवेदन में बताया कि विद्यालय के आदेशपाल भुवनेश्वर मांझी के द्वारा दूरभाष पर चोरी की सूचना मिलने के बाद जब वह विद्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर प्रधानाचार्य कक्ष एवं व्यवसायिक शिक्षा भवन के द्वार का भी ताला टूटा हुआ था। प्रधानाध्यापक कक्ष में रखी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. विमल सागर के नाम से खरीदी गई काली रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक, टेबुल पर रखा कम्प्यूटर सेट तथा आवश्यक कागजात चोरी कर ली गई। वहीं व्यवसायिक शिक्षा भवन कक्ष से एक कंप्यूटर, एक स्कैनर, एक प्रिटर, दो पंखा एवं एक मोटर गायब था। साथ ही व्यवसायिक शिक्षा भवन के अंदर पश्चिम स्थित कमरा में रखे अलमीरा से कुछ कपड़े, विद्यालय तथा बिहार विद्यालय शिक्षा समिति, पटना से संबंधित जरुरी कागजातों को भी चोरी कर ली गई। इधर-उधर बिखरा था। प्रधानाचार्य रमेंद्र नारायण यादव ने दर्ज आवेदन में चोरी की जांचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

गांव में नहीं मिल रहा रोजगार, पलायन को हो रहे लाचार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार