सदर अस्पताल में 34 युवाओं ने किया रक्तदान

नवादा : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े युवाओं ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुधा शर्मा ने रक्तदान करने वाले युवाओं की जमकर तारीफ की। सिविल सर्जन ने कहा कि जरुरतमंदों की हित में सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। यह जीवनदान है और सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि जिले में कई संस्थाओं के सदस्य अक्सर रक्तदान किया करते हैं। जो काबिलेतारीफ है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 34 युवाओं ने रक्तदान किया। रेडी टू हेल्प और हेल्पर्स ग्रुप के कई सदस्यों ने रक्तदान किया। रेडी टू हेल्प के राकेश रंजन, अरुण, शोभिक, गौतम, राजन, अभय राज, रवि के अलावा दूसरी टीम के दर्शन कुमार, अतुल शक्ति, हैप्पी राय, अमन सिंह, संगीता कुमारी, मिथुन कुमार आदि ने एक-एक यूनिट रक्त दिया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के कृष्णनंदन, दर्पण, विजय सिंह चौधरी ने उन युवाओं की मदद की। मौके पर घनश्याम, अकाश विजय, पप्पू, अनिकेत आदि ने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौंसला आफजाई की। गौरतलब है कि हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है। 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए लोगों के लिए कई जगह कैंप भी लगाए जाते हैं। विश्व रक्तदान दिवस सबसे पहली बार साल 2004 में मनाया गया था।

जिले में मॉनसून की दस्तक, बारिश शुरू होने से खेती-बारी में आएगी तेजी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार