घूटर बजा बंद करवाई जाएगी दुकान, ट्रिपल राइडर पर कसी जाएगी नकेल

जागरण संवाददाता, सुपौल: समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में अपराध संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। अपराध संगोष्ठी में अनलॉक -1, रात्रि के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक के क‌र्फ्यू तथा ट्रिपल राइडिग मुख्य मुद्दा रहा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने मातहत पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी उपरांत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टेंसिग रखना था इसलिए तीन महीने बाद यह पहली अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया है। अपराध गोष्ठी में कोविड के दौरान पुलिस कर्मियों ने जो अच्छे काम किए हैं, उसकी सराहना की गई। सबसे उल्लेखनीय बिदु ये रहा कि जिले का कोई भी वर्दीधारी संक्रमित नहीं हुआ जबकि फ्रंट लाइन में रहकर इन्होंने अपनी सेवा दी है। आगे भी किस तरीके से काम किया जाय ताकि अपने को सुरक्षित रखते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा दे सकें। विशेषकर ये जो अनलॉक डाउन-1 है, उनमें पुलिस की जो जिम्मेदारी है वह सोशल डिस्टेंसिग का, मास्क लगाने का और नौ बजे रात्रि से पांच बजे सुबह तक जो क‌र्फ्यू है। उसे प्रभावशील करने के सारे बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें विशेष बात ये उभर कर आई है कि हमें जनप्रतिनिधियों का भी साथ लेना होगा। माइकिग की जाय और नौ बजे घूटर बजाकर दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित किया जाय सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई है। डिटेल में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं। जो भी व्यवहारिक बात लगी है उसके बाबत सभी को निर्देश दिया गया है। इसको हमलोग अनलॉक -1 में लागू करेंगे। ट्रिपल राइडर के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जानी है। जो बच्चे बाहर से आये हैं वे ट्रिपल राइड ज्यादा कर रहे हैं। उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइक जब्त होंगे। ट्रिपल राइड करने वाले का सत्यापन होगा, उसके चरित्र व प्रवृत्ति के बारे में पुलिस जानेगी और उसके बाद ही उसे थाने से मुक्त करेंगे। अपराध गोष्ठी में जिले के सभी डीएसपी, इंसपेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

गांव में नहीं मिल रहा रोजगार, पलायन को हो रहे लाचार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार