व्यापारियों को सुरक्षा देगी विहिप

नवादा : नगर के गोला रोड हाट पर रविवार को विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल की एक बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा पर गहरी चिता जताई गई। विहिप नेता जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि आज की तारीख में बहुसंख्यक समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन हिदुओं पर हमला हो रहा है। लेकिन सरकार सो रही है। गया रोड साईं मंदिर के आसपास मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी है। हाल में ही एक व्यवसायी पर हमला किया गया। लेकिन लोगों की सुरक्षा के प्रति कार्रवाई नहीं की जा रही है। विहिप ने व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही। सभी व्यापारियों को विहिप से जुड़ने की अपील की गई। कहा गया कि एक हेल्पलाइन नंबर सबको दिया जाएगा। उस नंबर पर कॉल करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सुरक्षा कवच बनकर उनकी मदद करेंगे। जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि बजरंग दल युवाओं का संगठन है। अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय ठाकरे ने हिदुओं पर हो रहे हमले के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मौके पर अरुण तिवारी, चंदन भगत, विजय पांडेय, गौतम साहु, रौशन विश्वकर्मा, दीपक कुशवाहा, मुकेश बजरंगी, नरेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।

फरार आरोपित के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार