मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के अनुपालन के प्रति उदासीन होते जा रहे लोग

जहानाबाद। बाजार की स्थिति अब पहले की तरह समान्य दिखती है पर कोरोना के बढ़ते मरीज के बाबजूद भी कहीं कोई सतर्कता नहीं दिख रही है। सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। संक्रमण के खतरे वाले जगहों पर भी लोग भीड़ लगा रहे हैं। सब्जी मंडियों समेत अन्य दुकानों पर लोग शारीरिक दूरी को भूल भीड़ बनाकर खड़े रहते हैं।प्रशासन के निर्देश व आग्रह के बाबजूद भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं । अधिकांश लोग बिना मास्क के हीं भीड-भाड बाले जगह पर चले जा रहे हैं ।

जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कहीं अधिक बढ़ता दिखाई दे रहा है।
वाहन चालकों से 24 हजार रुपये की वसूली यह भी पढ़ें
शहर के मुख्य बाजार में सुबह से लोगों का आना शुरू हो जाता है। जिसके चलते कई बार जाम की स्थिति भी बनती दिखाई देती है।
इसे लेकर प्रशासन भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। बाजार में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता है। कई स्थानों पर तो भीड़ बेहद खतरनाक तरीके से लगी रही है। किसी भी स्थान पर भीड़ न लगने देने के लिए प्रशासन की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है। इसके बावजूद भी दुकानदार सभी नियमों को ताक पर रखकर लोगों को संक्रमण की आग में झोकने का काम कर रहे हैं।दुकानों पर साफ सफाई का भी इंतजाम दिखाई नहीं देता है। रविवार के दिन होने के कारण लोग बाजार में ज्यादा मिल रहे थे। आवश्यक सामानों की खरीददारी तो की जा रही थी लेकिन कहीं भी संक्रमण से बचाव के प्रति सक्रियता नहीं दिख रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार