लंबे समय से बंद पड़ा होम्योपैथिक अस्पताल, दशा सुधारने की मांग

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत स्थित होम्योपैथिक अस्पताल लंबे समय से बंद पड़ा है। चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के अभाव में यह अस्पताल बंद है। इसके चलते इस क्षेत्र के लोगों को सुलभ एवं सस्ता होम्योपैथिक चिकित्सा से वंचित होना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने इस अस्पताल को चालू करवाने के लिए कई बार वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। मालूम हो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. राजेंद्र मिश्र एवं सहरसा जिला परिषद के चेयरमैन भूषण प्रसाद गुप्ता के कार्यकाल में यह अस्पताल शुरू हुआ था। उस समय लोगों को यहां सुलभ चिकित्सा मिल रही थी। लेकिन धीरे-धीरे चिकित्सक एवं कर्मियों के अभाव में यह अस्पताल बंद हो गया। प्रखंड प्रमुख विमला देवी, स्थानीय मुखिया जयप्रकाश पासवान, भाजपा नेत्री अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पंसस देवेंद्र दास, बबन मेहता, जवाहर ऋषिदेव, रामलखन भारती, आशीष यादव सहित ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों से अविलंब इस अस्पताल को शुरू करवाने की मांग की है।

बंगाली आम से गुलजार कोसी का बाजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार