थानाध्यक्ष ने बैंकों का लिया जायजा, सुरक्षा की पड़ताल की

खगड़िया । गोगरी थाना क्षेत्र के कई बैंकों का निरीक्षण थाना प्रभारी शरत कुमार ने दल- बल के साथ किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी अलार्म आदि का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा के साधन को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों का निरीक्षण किया गया। मौजूद ग्राहकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया। बैंक कर्मचारियों को कहा गया कि यदि कोई संदिग्ध दिखाई पड़े तो तुरंत थाना को सूचित करें। बैंकों के बाहर आसपास अनावश्यक रूप से बैठने तथा बैंक में आने- जाने वाले लोगों पर निगाह रखें। इस अवसर पर एसआइ शिव कुमार यादव भी मौजूद थे।

डीडीसी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 53 कर्मी मिले गायब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार