जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ जख्मी, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शिक्षक चंद्रशेखर झा सहित उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना में चंद्रशेखर सहित उसके परिवार के आठ लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी सभी को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर लाया गया जहां से उसे सुपौल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर चंद्रशेखर झा के बयान पर किशनपुर थाना में अधिकाकांत मिश्र, शशिकांत मिश्र, अच्युतानंद मिश्र, रोहण मिश्रा, गिरधारी मिश्र, गौतम मिश्र, पुष्पा देवी, नूतन देवी आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने उपरोक्त लोगों पर जान मारने की नीयत से लाठी-भाला आदि से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। आवेदक ने कहा है कि हमलावर लोग उनके जमीन में मिट्टी काट रहे थे जिसे रोकने के दौरान सभी लोग मजमा बनाकर उनके परिवार पर हमला बोल दिया और एक-एक सदस्य को जख्मी बना दिया। किशनपुर पुलिस कांड अंकित कर घटना की जांच शुरू कर दिया है।

वर्दी का रौब पड़ा महंगा, निलंबित किए गए थानेदार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार