डीडीसी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 53 कर्मी मिले गायब

खगड़िया । उपविकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने सोमवार को गोगरी अनुमंडल के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उपविकास आयुक्त के औचक निरीक्षण के क्रम में 53 कर्मी गायब मिले। औचक निरीक्षण में गायब मिले कर्मियों से अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने प्रमाण के साथ स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। डीडीसी के निर्देशानुसार स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक एसडीओ ने गायब कर्मियों का एक दिन का वेतन व मानदेय स्थगित रखने का निर्देश भी दिया है।

डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने सोमवार को सुबह 10:43 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय गोगरी, अंचलाधिकारी कार्यालय गोगरी, कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय नगर पंचायत गोगरी, कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय मनरेगा गोगरी व बाल विकास पदाधिकारी परियोजना कार्यालय गोगरी की उपस्थिति पंजी का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय गोगरी में उच्च वर्गीय लिपिक अमित कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक शाहिद आलम, सहायक निलेश कुमार, लेखापाल चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, निशा कुमारी, संविदा कुमारी, गौतम कुमार, झारूकस गोपाल राउत, लेखापाल निशा, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, चरणजीत कुमार अनुपस्थित मिले। जबकि अंचल कार्यालय गोगरी में उच्च वर्गीय लिपिक मु. अलाउद्दीन, निम्न वर्गीय लिपिक शत्रुघ्न कुमार, रजनीश कुमार, जीप चालक कमलेश्वर सिंह, कार्यालय परिचारी सीता देवी, कार्यपालक सहायक मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार अनुपस्थित मिले। वहीं नगर पंचायत कार्यालय गोगरी में चालक शशिभूषण पंडित, विजय कुमार मंडल, कामेश्वर सिंह, साबिर खान, शिव कुमार पासवान, विद्रोही अनल, ब्रजेश कुमार, सफाई जमादार प्रेमचंद्र, रात्रि प्रहरी सोनू कुमार, बिजली मिस्त्री शहजाद अंसारी, कनीय अभियंता सुनील कुमार, मनोरंजन कुमार द्विवेदी, गोपीनाथ पांडे, जितेंद्र कुमार, नंदकिशोर, राजीव कुमार महतो, कवि रंजन कुमार, जयनंद कुमार, हरदेव प्रसाद सिंह, मोहन चौधरी, उमेश राम, शादाब अंसारी अनुपस्थित मिले। डीडीसी के औचक निरीक्षण में मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार दास, बीएफटी संतोष कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक राजीव रंजन, बीएफटी गौतम कुमार, जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय गोगरी में कार्यपालक सहायक अनुज कुमार, प्रतिमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रचना कुमारी, अंकिता कुमारी, संगीता कुमारी, निशा कुमारी, विकास कुमार, पूजा भारती अनुपस्थित मिले।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार