अंचल कार्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : सदर अंचल कार्यालय में सोमवार को मुफस्सिल थाना के परसा गांव के ग्रामीणों ने हंगामा किया। अंचलकर्मियों के साथ हाथापाई की। हंगामा और हाथापाई से अंचल कार्यालय में घंटो अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची। हंगामा करने के आरोप में करमदेव पासवान, मिथिलेश पासवान दोनेां भाई एवं करमदेव का पुत्र विनय पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मामले में अंचल के लिपिक जयराम पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिपिक के अनुसार अंचल कर्मी कार्यालय में कार्य कर रहे थे कि करीब 30 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और कार्यालय के गेट पर तैनात सुरक्षा प्रहरी के साथ हाथापाई करने लगे। ग्रामीण जबरन कार्यालय में घुसकर हंगामा करने लगे और कार्यालय के कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। -------------------------

अवैध खनन कर बालू को डंप करने मामले में 106 बने अभियुक्त यह भी पढ़ें
कांग्रेस नेताओं ने की बैठक
औरंगाबाद : आगामी 18 जून को बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को डॉ. अनुग्रह सिंह स्मारक समिति के सचिव रामविलास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि काविड 19 को देखते हुए इस बार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अरबिद सिंह, ईं सुबोध कुमार सिंह, धीरेंद्र शर्मा, श्यामबिहारी सिंह, चुलबुल सिंह, संतन सिंह, रामधार शर्मा,उदय पासवान और इरफान अंसारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार