मानसून ने दिखाय रंग, 48 घंटे में 37.1 मिमी हुई बारिश

= सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश

= बीते 24 घंटे में हुई 23.08 मिलीमीटर बारिश, सर्वाधिक चौथम में 40.04 मिलीमीटर बारिश हुई = अगले चार दिनों तक है बारिश की संभावना जागरण संवाददाता, खगड़िया: मानसून ने प्रवेश के साथ ही अपना रंग दिखाना आरंभ कर दिया है। मानसून प्रवेश के बाद लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जमकर बारिश हुई। मानसून की पहली बारिश अच्छी रही है। जिले में बीते 48 घंटे में औसत बारिश का रिकार्ड 37.1 मिलीमीटर दर्ज किया गया। जबकि बीते 24 घंटे में रविवार सुबह आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक जिले में औसत बारिश 23.08 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया। सर्वाधिक बारिश चौथम प्रखंड में रिकार्ड की गई। यहां 40.04 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सबसे कम बेलदौर में 10. 02 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां बीते रविवार को सुबह आठ बजे तक बारिश का रिकार्ड शून्य रहा था।
डीडीसी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 53 कर्मी मिले गायब यह भी पढ़ें
बीते शनिवार से आरंभ हुई बारिश लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। साथ ही हल्की तेज हवा चलती रही। आसमान में काले घने बादल छाए रहने के साथ बिजली कड़कती रही। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप भी खिला। वहीं रुक- रुककर हल्की बौछार होती रही तथा शाम में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ हल्की तेज हवा गर्मी से राहत देती रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के साथ जिले में अभी आने वाले तीन- चार दिनों तक बारिश होगी। कहां कितनी हुई बारिश अलौली- 20.02 मिलीमीटर
खगड़िया- 22.04 मिलीमीटर
मानसी- 24.08 मिलीमीटर
चौथम- 40.04 मिलीमीटर
गोगरी- 27.02 मिलीमीटर
परबत्ता- 16.04 मिलीमीटर
बेलदौर- 10.02 मिलीमीटर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार