आज से शुरू होगा बसों का परिचालन

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोसी बस ऑनर्स एसोसिएशन की एक बैठक सहरसा बस स्टैंड दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हुई, जिसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा तीनों जिले के गाड़ी मालिक उपस्थित हुए। निर्णय लिया गया है कि मंगलवार से परिचालन शुरू कर दिया जाए। जानकारी देते हुए जिला सचिव धर्मपाल कुमार ने बताया कि वित्त विभाग एवं परिवहन मंत्री के द्वारा आश्वासन मिला है, निश्चित रूप से परिवहन विभाग ने माफी के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था और वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। परिवहन विभाग इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट के पास भेजेगा। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के द्वारा ट्रांसपोर्टरों को आश्वस्त किया है कि विभाग ट्रांसपोर्टरों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगी। जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं जिला सचिव धर्मपाल कुमार ने बताया कि निर्णय के आलोक में मंगलवार से बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रातिकार मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार