दो स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्यारह और कोरोना पॉजिटिव मिले

संस, सहरसा: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में दो स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्यारह और सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। डीएम कौशल कुूमार ने बताया कि ग्यारह नए पॉजिटिव मामले प्राप्त होने पर जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 129 हो गई, जिसमें पूर्व में 63 स्वस्थ होकर घर चले गए। उन्हें होम क्वारंटाईन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। शेष 66 लोगों संक्रमण एक्टिव लोगों को आइसोलेशन केंद्र पर उपचार के लिए रखा गया है। डीएम ने कहा कि अबतक कुल 2455 व्यक्तियों का संक्रमण जांच हेतु सैंपल भेजा गया, जिसमें 2184 का सैंपल निगेटिव आया है। 82 सैंपल का रिपोर्ट अभी लंबित है। डीएम ने पुन: जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिकांश समय घर में रहने का आग्रह किया। कहा कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर अगर घर से निकलें, तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, ताकि आप स्वयं और सामने वाला व्यक्ति एक दूसरे के संक्रमण से बच सकें। डीएम ने कहा कि चूंकि चाय- पान की दुकानें, होटल आदि खुल गया है। इसलिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

नजदीकी डीलर से अनाज देने की लगाई गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार