आज से होम क्वरंटाइन में जाएंगे नाराज आरबीएसके कर्मी

पूर्णिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत कार्यरत फार्मासिस्ट और एएनएम मंगलवार से होम क्वरेंटीन में चले जाएंगे। मांग नहीं मानने से नाराज सभी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इससे पूर्व तीन दिन पहले आरबीएसके कर्मियों ने सिविल सर्जन ने मिलकर ज्ञापन सौंपा था और अपने फैसले से अवगत कराया था। कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आरबीएसके कर्मी संघ की राज्य समिति के आह्वान पर वे लोग हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार एकतरफ आरबीएसके चिकित्सकों की वेतन वृद्धि करती है वहीं दूसरी तरफ फार्मासिस्ट और एएनएम के मांगों को नजरदांज कर रही है। इससे कर्मियों में निराशा है। कहा कि आरबीएसके के फार्मासिस्ट और एएनएम के वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण वे लोग 15 जून से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में चले जाएंगे। इस मौके पर ललन कुमार, मनीष कुमार, रमन झा, सुमित सुमन, कुमार पुष्कर, वकार अहमद, पीताम्बर कुमार, शन्नो रस्तोगी, सविता कुमारी, रिकू, दीपमाला,अनीता और नीतू कुमारी समेत सभी कर्मी मौजूद थे।

शिक्षक नियोजन के लिए पहले दिन नगर निगम में आए तीन आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार