ग्रामीण इलाके के एक दर्जन युवाओं ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

मुंगेर । जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कला रामपुर पंचायत के दर्जनों युवाओं ने राजद के प्रदेश सचिव धीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

ग्रामीण युवाओं को सदस्यता ग्रहण करवाने के पश्चात राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धीरेंद्र मंडल ने पंचायत के मुखिया छविनाथ पासवान से मुलाकात कर आगामी विधानसभा के मुद्दे पर गहन बातचीत की। राजद नेता ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने में वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवा हैं। उनके पास बिहार के विकास का विजन है। तेजस्वी के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद नवीन पाल, दलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव संजीव पासवान, रेलवे एक्ट अप्रेंटिस संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान, बमबम पासवान, अविनाश पासवान, राहुल मंडल, अमन पासवान, अभिनव राज आदि मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के पत्र को घर-घर पहुंचाने के लिए बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार