बूथ स्तर से शुरू किया गया केंद्र सरकार के पत्रक का वितरण

जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश की जनता के नाम लिखे गए पत्र और मोदी सरकार के प्रथम वर्ष में किए गए कार्यों के पत्रक का बूथ स्तर पर विधिवत वितरण का प्रारंभ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश देव की अध्यक्षता में एवं सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व विधायक श्री किशोर कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के झखराही बूथ संख्या 161, 162, 163 में अति पिछड़ा नगर अध्यक्ष शंकर मंडल के आवास से शुरू किया गया।

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक किशोर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही आज भारत में एक तरफ धारा 370 से लेकर तीन तलाक उन्मूलन जैसे कठोर निर्णय लिए गए। वहीं दूसरी तरफ गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुपौल से अररिया गलगलिया रेल लाइन तथा भारत माला धार्मिक संपर्क योजना के तहत बेनीपट्टी उच्चैठ स्थान से उग्रतारा स्थान तक फोरलेन सड़क साथ ही बकौर में कोशी नदी पर देश की सबसे लंबी पुल 10.2 किलोमीटर की स्वीकृति देकर क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया। मौके पर रणधीर ठाकुर, राहुल झा, शंकर मंडल, दीपक ठाकुर, धीरेन ठाकुर, रवि कुमार, अभय प्रकाश, शिबू पासवान, बाबुल मंडल, कौशल सिंह, जय नारायण चौधरी, उमेश चौधरी, पवन साह आदि मौजूद थे।
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रातिकार मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार