शिक्षक नियोजन के लिए पहले दिन नगर निगम में आए तीन आवेदन

पूर्णिया। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (कक्षा एक से आठ) के लिए आवेदन सोमवार से जमा होने लगा। पहले दिन नगर निगम नियोजन इकाई में तीन आवेदन पड़ा। इसमें दो पूर्णिया एवं एक अररिया जिले का आवेदन है। आवेदन प्रात: 10.30 से दोपहर 4.30 बजे तक 14 जुलाई तक जमा लिया जाएगा।

नगर निगम में कक्षा एक से पांच में 50 रिक्ति है। इसमें सामान्य विषय में 34 सीट है। इसमें सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति महिला के लिए 19 सीट है। इसके अतिरिक्त बांगला में दो एवं उर्दू में 14 रिक्त सीट है। कक्षा छह से आठ में मात्र छह रिक्ति है। इसमें उर्दू में दो, हिदी में एक, अंग्रेजी में एक, संस्कृत में दो सीट है।

शिक्षक नियोजन की यह पूरी प्रक्रिया ढ़ाई महीने 15 जून से 31 अगस्त तक चलेगी। इसमें आवेदन वही अभ्यर्थी कर पाएंगे जो एनआइओएस द्वारा संचालित सेवाकालीन 18 माह का डीएलएड कोर्स किए हों साथ ही टीईटी/सीटीईटी उतीर्ण हों। आवेदन जमा होने के बाद मेधा सूची की तैयारी 18 जुलाई तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 21 जुलाई तक, मेधा सूची का प्रकाशन 23 जुलाई, मेधा सूची पर आपत्ति 24 जुलाई से सात अगस्त, आपत्तियों का निराकरण 10 अगस्त तक, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त, जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन 13 से 22 अगस्त, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 25 जुलाई, आवेदन के साथ संलग्न स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण 28 अगस्त तक एवं चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार