क्वारंटाइन सेंटर हुए बंद, घर में रह रहे 11 हजार प्रवासी

लखीसराय । राज्य सरकार के निर्देशानुसार लखीसराय जिले में भी सोमवार से सभी क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिए गए। दूसरे शहरों से लौटे सभी प्रवासी अपने घर पर रहे हैं। जिले में क्वारंटाइन सेंटर का संचालन आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में सभी सीओ की निगरानी में संचालित हुआ। क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों के भोजन, आवासन और डिग्निटी किट के नाम पर 60 लाख से अधिक की राशि खर्च की गई। करीब 11 हजार प्रवासी कोरोना काल में अपने घरों में रह रहे हैं। हालांकि क्वारंटाइन सेंटर संचालन से लेकर बंद होने तक कि कोई जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नहीं दी गई है। खास बात यह रही कि जिले में कितने प्रवासी आए, कितने को सेंटर पर रखा गया, कितने का निबंधन बालगुदर कैंप में हुआ इसकी जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा विभाग द्वारा तैयार की गई उसमें काफी अंतर है। जिले में 142 क्वारंटाइन सेंटर खोले गये थे। जिसमें अधिकांश सेंटर सरकारी विद्यालयों में था। सेंटर बंद होने के बाद सरकारी विद्यालयों को सैनिटाइज किया जाना है। इसकी जिम्मेदारी सरकार ने ग्रामीण अंचलों में सीओ को दी है तथा शहरी क्षेत्र में नगर निकाय को दी है।

जबरन खेत जोत लेने की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार