मरौना से दो और राघोपुर से पाए गए तीन पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता, सुपौल : संक्रमण के इस दौर में सुपौल जिले में अब तक 171 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को मरौना से दो तथा राघोपुर से तीन कुल पांच संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है और संक्रमण मुक्त होकर 171 में से 148 लोग अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 23 एक्टिव मामले हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है। जिले में अब तक 2280 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिग की गई है, जिसमें 129 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के बीच 48152 डिग्निटी किट का वितरण किया गया है। राज्य के बाहर से लौटे बिहारी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए प्रखंड के विद्यालयों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में वर्तमान में जिले के छातापुर में 01 क्वारंटाइन कैंपों में कुल 04 प्रवासियों को रखा गया है। वहीं 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर 47318 लोग अपने अपने घरों को लौट चुके हैं।

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रातिकार मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार