छठा वेतनमान के दर से पेंशन नहीं मिलने पर परिवार के साथ करेंगे आमरण अनशन

मुंगेर । नगर परिषद से सेवानिवृत हुए सफाई कर्मियों को छठे वेतनमान के आधार पर पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण सेवानिवृत सफाई कर्मियों में नाराजगी व्याप्त है। सेवानिवृत सफाई कर्मियों ने प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी, तो हमलोग अपने स्वजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठने को विवश होंगे। मजदूर नेता इंद्रदेव दास ने कहा कि 31 जनवरी 2018 को नगर परिषद कार्यालय से सफाई मजदूर के पद से सेवा अवकाश हुए थे। लेकिन, आज तक हमें छठे वेतनमान के तहत संशोधित पेंशन का भुगतान नगर परिषद कार्यालय जमालपुर द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। हमारे इस आवेदन पर अगर 15 दिनों के अंदर प्रशासन पहल नहीं करती है, तो बाध्य होकर हम पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।

प्रधानमंत्री के पत्र को घर-घर पहुंचाने के लिए बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार