पैथालॉजी संचालकों ने नोटिस भेजने पर जताया आक्रोश

गोपालगंज। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जिले के 41 पैथोलॉजी सेंटरों को नोटिस भेजने से पैथालॉजी संचालकों में रोष व्याप्त हो गया है। मंगलवार को पैथालॉजी संचालकों ने शहर के राजेंद्र नगर बस स्टैंड के समीप बैठक कर नोटिस भेजने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. टीन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएस पैथालॉजी संचालकों पर जबरन नए नियम थोप रहे हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सिविल सर्जन ने नोटिस भेज कर एमडी पैथोलॉजी के कागजात मांगा है। जबकि पूरे जिले में चल रहे सरकारी व प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में कोई एमडी नहीं है। बिहार सरकार ने योग्यता के आधार पर पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति कई साल पूर्व दिया गया था। जिसके आधार पर पूर्व के सिविल सर्जन ने जिले में कुल 41 पैथोलॉजी सेंटर निबंधन किया। जिसके आधार पर अभी तक सभी पैथोलॉजी सेंटर चल रहे है। अब सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह जबरन नए नए नियम को थोप रहे है। उनका आरोप था कि बिहार सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग राजीव कुमार के निर्देश पत्र को हमलोग सिविल सर्जन के पास लेकर गए तो उन्होंने पैथालॉजी सेंटर को बंद कराने की बात कही। जिले के निबंधन के आधार पर शहर में 17, भोरे में 4, बरौली में 1, कुचायकोट में 3, कटेया में एक, पंचदेवरी में एक व मीरगंज में पांच सहित कुल 41 लैब जिले में संचालित है। अगर सिविल सर्जन नोटिस को वापस नहीं लेते तो पैथोलॉज संचालक आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बाढ़ के दौरान शरण स्थल व राहत शिविर में कोरोना से बचाव के होंगे उपाय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार