आरोपित इंस्पेक्टर भूमिगत, पुलिस छान रही खाक

सिवान । महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर में 11 जून को एक किराए के मकान में रांची के युवक सह बीटेक के छात्र हर्षित कुमार सिंह की हत्या के मामले में आरोपित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अब सुस्त रफ्तार से चल रही है। आरोपित इंस्पेक्टर कहां है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में पुलिस पर उसके अपने विभाग के पदाधिकारी को बचाने का आरोप लगा पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं लोग पुलिस की जांच पर सवाल उठाने लगे हैं। जबकि मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी अभिनव कुमार ने एक टीम गठित किया था, जिसे हत्याकांड में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को छोड़ अभी तक किसी की गिरफ्तारी छापेमारी टीम नहीं कर सकी। बता दें कि बीटेक छात्र हर्षित के पिता ने इस हत्याकांड में गोपालगंज में तैनात इनकम टैक्स के एक इंस्पेक्टर को आरोपित करते हुए यह आरोप लगाया है कि हर्षित को मारपीट कर इंस्पेक्टर ने अधमरा कर दिया जिससे उनके पुत्र की मौत हो गई।

गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 80 हजार की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
कहते हैं अधिकारी
मामले में छापेमारी चल रही है, इंस्पेक्टर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम उसके घर पर भी गई थी। लेकिन वह फरार हो गया। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अभिनव कुमार
एसपी, सिवान
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार