मंदिर प्रांगण में मिली बच्ची चाइल्ड लाइन को सौंपा

पूर्णिया । आस्था मंदिर प्रांगण में एक भटकती बच्ची के होने की सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन के प्रभारी कोऑर्डिनेटर मयूरेश गौरव अपनी पूरी टीम के साथ बच्ची के पास पहुंचे। चाइल्ड लाइन को सूचना मिलते सबसे पहले बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर खजांची थाना लाया गया। आवश्यक कागजी प्रक्रिया करने के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया। बच्ची की उम्र 13 वर्ष है। पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि हम घर से मोबाइल ठीक कराने निकले थे। रास्ते में एक महिला बोली चलो हम तुम्हारा मोबाइल ठीक करवा देंगे महिला बहला-फुसलाकर उसे पूर्णिया ले आई और बोली हम तुमको अपना बेटी बनाकर रखेंगे। हमें बोला तुम रुको हम आ रहे हैं और हम वहां से निकल गए। बच्ची अपना घर का पता मुंगेर बताती है। बच्ची के पास एक जिओ सेट का एक मोबाइल है। चांदी का चेन ,चांदी का लॉकेट, 178 रुपया है बच्ची की उम्र तेरह वर्ष के करीब है। चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव ने बताया कि बच्ची अभी डरी सहमी है बच्चे के मोबाइल से उनके परिजन से संपर्क किया गया है । परिजनों ने बताया कि मोबाइल ठीक कराने बाजार गई थी और वही से लापता हो गई। हम लोग काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था बच्ची का सदर अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिग कराया गया उसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया समिति के निर्देशानुसार बच्ची को तत्काल बालिका गृह में आश्रय दिया गया। इस मौके पर प्रभारी कोऑर्डिनेटर मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार, खुशबू रानी लवली सिंह ,रूबी रानी मौजूद थे।

धमदाहा विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार