1000 से अधिक मतदाताओं पर बनेंगे सहायक मतदान केंद्र

बेतिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करते हुए मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें इस दिशा में आयोग ने यह निर्देश जारी किया है। ऐसा होने पर नरकटियागंज प्रखंड में कुल 93 सहायक मतदान केंद्र बनेंगे। जबकि इसके पहले तक प्रखंड में नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 231 मतदान केंद्र और 09 सिकटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 24 मतदान केंद्र रहे हैं। सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के बाद नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नरकटियागंज प्रखंड में 317 और सिकटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 31 मतदान केंद्र हो जाएंगे । सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम में यह देखा जा रहा है कि सहायक मतदान केंद्र की स्थापना के लिए पूर्व से निर्धारित मतदान केंद्र के भवन में स्थान है अथवा नहीं है। भवन के परिसर में स्थान है अथवा नहीं। क्योंकि चुनाव आयोग का यह निर्देश है कि सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में ही होगें। ऐसे में सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन आवश्यक है।

नप क्षेत्र से जल निकासी पर दो दिनों में उपलब्ध कराएं रिपोर्ट : डीएम यह भी पढ़ें
बीडीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन की मांग बीएलओ से की गई है। यदि मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी पाई जाती है तो उसे चुनाव से पहले पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया की चुनाव की तैयारियों में बीएलओ की भूमिका अहम है। कार्यरत सभी 255 बीएलओ के मानदेय का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि सहायक मतदान केंद्र व मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं तथा मतदाता सूची में मृत मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनसे संबंधित प्रपत्र 7 एवं अन्य प्रपत्र भी जमा कराना प्रारंभ कराएंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को निदेश दिया कि मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण के समय वे अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें ताकि अन्य समस्याओं की जांच हो।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार