गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 80 हजार की संपत्ति राख

सिवान । थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में मंगलवार की सुबह भोजन बनाने के दौरान गैस लीक होने से लक्ष्मण सिंह के मकान में आग लग गई जिससे करीब 80 हजार से अधिक की संपत्ति जल गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई। बाद में अग्निशमन दल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि ग्यासपुर निवासी लक्ष्मण सिंह की पत्नी ममता सिंह घर में नाश्ता व चाय बना रही थी। इस दौरान गैस खत्म होने पर उन्होंने दूसरा सिलेंडर जैसे ही लगाया सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और पूरे कमरे में फैल गयी, अभी घर के लोग कुछ समझ पाते कि घर में आग लग गई। इस दौरान वह चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकली। उसकी आवाज सुन काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए। वहीं मुखिया श्रीनिवास गुप्ता ने फोन कर थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने अग्निशमन वाहन को भेजा। अग्निशमन वाहन पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित लक्ष्मण सिंह की पत्नी ममता सिंह ने बताया कि मेरे घर में रखे कपड़ा, बर्तन, 20 हजार रुपये, बैंक के पासबुक, दस्तावेज समेत कई आवश्यक सामान जलकर राख हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष एवं सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार