पुलिस लाइन में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या



जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को नौ लोगों को जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुआ जिसमें पुलिस लाइन के छह एवं मंडल कारा के एक कक्षपाल कोरोना संक्रमिमत पाया गया है। एक ग्रामीण सदर प्रखंड के बभंडी एवं एक ओबरा का पॉजिटिव पाया गया है। सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। पुलिस लाइन में अबतक कुल 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पुलिस लाइन में ही स्थित सीआरपीएफ 153 बटालियन के आठ जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित सभी पुलिस एवं सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मियों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में किया जा रहा है। प्रभारी डीपीआरओ धर्मवीर सिंह के अनुसार संक्रमित कुल 80 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों एवं मरीजों के संपर्क में आए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है पर प्रखंड एपं पंचायत में संचालित आइसोलेशन सेंटर एवं शहर के होटलों में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को बंद कर दिया गया है। मरीजों के लिए आइडीटीआर में अनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा दाउदगनर के अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। अब मरीजों के संपर्क में आए लोग अपने घर में ही क्वारंटाइन करेंगे।
दिल्ली से औरंगाबाद पहुंचे दो युवक कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार