तेजाब हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सिवान । चर्चित तेजाब हत्याकांड मामले के एक अप्राथमिक अभियुक्त आरिफ हुसैन उर्फ मोनू की तबीयत सोमवार की रात अचानक जेल में बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसे कौन सी बीमारी है इसके बारे में चिकित्सकों ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

बता दें कि 2004 में चर्चित तेजाब हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच केक्रम में अनुसंधान के दौरान 2007 में आरिफ को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था। इसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सुनवाई जारी है। गिरफ्तारी के बाद से ही आरिफ जेल में बंद है। जबकि कुछ आरोपितों को सजा भी सुनाई गई है।
अंतिम दिन भी बंदोबस्ती नहीं, शेष जगहों पर होगी विभागीय वसूली यह भी पढ़ें
जेल से अक्सर बीमारी का बहाना बना अस्पताल पहुंचते हैं बंदी
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो जेल में कई वर्षों से बंद कुछ ऐसे बंदी हैं जो अक्सर चिकित्सकों पर दबाव बनाकर अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं और कुछ दिन अस्पताल में रहकर पुन: जेल में चले जाते हैं। यह खेल कोई नया नहीं है। वहीं इनके लिए आइसीयू भी सबसे सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि आइसीयू में किसी भी पदाधिकारी की नजर नहीं जाती है और ये जांच के क्रम में पकड़े भी नहीं जाते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार