पूर्णिया पूर्व में छह पॉजिटिव मिलने से दहशत

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड में मंगलवार को छह और कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों को अब जान का डर सताने लगा है। वहीं सभी असमंजस में है की क्या अब फिर से लॉकडाउन हो जाएगा। इसी के साथ पूरे प्रखंड में कोरोना मरीज की कुल संख्या 30 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिस कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, वे होम क्वारंटीन में रह रहे थे। ये पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चौहान टोला से चार, शिव नगर से एक और मिलनपाड़ा से एक करोना मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि उक्त मरीज में से तीन दिल्ली से आए थे तथा घर में रह रहे थे। बताते चलें कि सिविल सर्जन के आदेशानुसार शनिवार को 70 फल एवं सब्जी विक्रेता का सेंपल पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिया गया था। जिसमें तीन की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सभी कोरोना पोजेटिव होम क्वारंटाइन में रह रहे थे। जिनका जांच के लिए सैंपल भेजा गया तो पॉजिटिव पाया गया है। इसमें तीन दिल्ली से आए ऐ और तीन फल व सब्जी विक्रेता है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है तथा सबों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और कोरोना पॉजिटिव के आवास के आसपास सेनिटाइज करवाने का कार्य किया जा रहा है।

धमदाहा विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार