8 साल के बालक ने कोरोना को परास्त किया

जासं, शेखपुरा : जिला में कोरोना को हराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 5 और लोगों ने कोरोना पर विजयी हासिल किया है। इसमें 8 साल का एक बालक भी शामिल है। 8 साल का यह बालक अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र से आया था। बालक चेवाड़ा प्रखंड के कमलगढ़ का है। जिला में कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अब 73 हो गई है। जिला में कोरोना के एक्टिव मरीज मात्र 57 रह गये हैं। डीपीआरओ ने बताया पिछले 24 घंटे में जिला में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं आया है। जिला के जो 5 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं उसमें 8 साल के बालक के अलावे हथियावां के आलोक कुमार, पुरनकामा के रामसुंदर कुमार तथा जितेंद्र कुमार, कैथमा के देवकांत सिंह भी शामिल हैं। ये सभी लोग महाराष्ट्र व सुरत से आये थे। 25 हजार का सर्वे डेढ़ हजार सैंपल की जांच

सदर अस्पताल में डॉक्टर के गायब रहने से हादसे में घायल युवक का ईलाज नहीं होने से मौत पे हंगामा यह भी पढ़ें
जासं, शेखपुरा : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन अपनी समूची शक्ति को लगाये है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपनी परवाह किये बिना पिछले ढाई महीने से इस मिशन में लगे हैं। इसको लेकर लोगों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे करने के साथ बाहर से आये संदिग्ध प्रवासियों की भी जांच की जा रही है। डीपीआरओ ने बताया एक पखवाड़े में जिला में 25 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य सर्वे की गई है। इसमें से 4837 ऐसे प्रवासी भी हैं जो परदेश से आकर अपने घरों में होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। इसके अलावे घर-घर जाकर 20 हजार 126 लोगों के स्वास्थ्य सर्वे की गई है। कोरोना के संदेह में 1593 लोगों के सैंपल लेकर उसकी जांच पटना में कराई गई है। इसमें 806 प्रवासी हैं। जिला को 1557 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें 130 पॉ•िाटिव मिले हैं। ट्रू-नेट से 30 सैंपल की जांच
जासं, शेखपुरा : सदर अस्पताल में लगाई गई ट्रू-नेट मशीन से 30 सैंपल की जांच की गई है। ये सभी जांच निगेटिव आये हैं। कोरोना की जांच के लिए पिछले शुक्रवार को ही सदर अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन लगाई गई है। डीपीआरओ ने बताया तीन दिनों में यहां 30 सैंपल की जांच की गई है। इसमें सभी निगेटिव मिले हैं। इधर अस्पताल प्रबंधक ने बताया सोमवार को 22 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। इसमें 18 की रिपोर्ट मिल चुकी है। ये सभी 18 रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं। यह मशीन हर घंटे 2 सैंपल की जांच करती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार