बाजारों में शारीरिक दूरी की उड़ रहीं धज्जियां

भवानीपुर (पूर्णिया)। अनलॉक की घोषणा होते ही बाजार में जमकर भीड़ उमड़ने लगी है साथ ही लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन। ऐसा लगता है मानो यहां कोरोना वायरस का प्रकोप है ही नहीं। जबकि भवानीपुर प्रखंड से कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं तथा जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। भवानीपुर मुख्य बाजार की स्थिति इस समय आम दिनों की तरह हो गई है। बाजार की अधिकांश दुकानदारों एवं लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसी ही हालात रहे तो यहां कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप ले सकता है। लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद बाजार के हालात सामान्य होने लगे हैं। सुबह के समय जैसे ही बाजार खुलती है लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ती है। इस दौरान लोग अपने-अपने वाहनों से भी बाजार आते हैं जिससे यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। विदित हो कि भवानीपुर में अभी तक पांच लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार के पासवान टोला के हैं बावजूद लोग अभी भी कोरोना को लेकर सजग नही दिख रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर भी खुली दुकानों में भी शारीरिक दूरी के नियम को पालन नहीं किया जा रहा है।

पूर्णिया पूर्व में छह पॉजिटिव मिलने से दहशत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार