जाप की बैठक में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष का किया गया चयन

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): प्रखंड के पिपराखुर्द में जनअधिकार पार्टी की एक बैठक कर सत्येंद्र कुमार सिंह को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड जाप का कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह यादव, जाप नेता मुकेश यादव, निर्मली प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार यादव, जिला किसान अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव सहित अन्य की उपस्थिति में हुई बैठक में पार्टी के आगामी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जनअधिकार पार्टी हमेशा से लोगों के दुख में साथ देने का काम किया है। बाढ़, आपदा, कोविड-19 सहित अन्य विपदा के समय में पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने जिस तरीके से आगे बढ़कर काम किया वैसा काम किसी राजनेता द्वारा नहीं किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पटना में बाढ़ के समय घर-घर पहुंचकर पप्पू यादव ने लोगों को सहारा दिया। अभी-अभी कोरोना संक्रमण को लेकर बने विकट परिस्थिति के बीच उन्होंने दिल्ली में रहकर बिहार के लोगों के साथ जो दरियादिली दिखाई उसका हर जगह गुणगान हो रहा है। निर्मली अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि पप्पू यादव एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हर वर्ग के लिए दिल खोल कर काम करते हैं। बैठक में अन्य वक्ताओं ने पप्पू यादव के कार्यों की बढ़-चढ़कर सराहना की। मौके पर नए प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यदेव पासवान, सेवक कुमार, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार, सुशील कुमार, अनिल कुमार ,रंजीत कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रहास यादव, अमरेश कुमार, रामानंद सिंह, विमलेश कुमार, रामचंद्र सिंह, अमृत कुमार, अक्षय कुमार, सुशील चौपाल, प्रभाकर सिंह, राजीव शर्मा, अरुण कुमार आदि ने जाप की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार