बाढ़ के पूर्व बांध को ऊंचा करने की मांग

मुंगेर । सरकार एक तरफ बाढ़ को देखते हुए बाढ़ पूर्व लोगों को बचाने की तैयारी कर रहा है। बाढ़ में लोगों को रखने के लिए ऊंचे भवन तथा नाव की व्यवस्था भी अभी से की जा रही है। लेकिन प्रखंड कार्यालय के पीछे बने बांध को ऊंचा नहीं किए जाने से लोगों में निराशा है। लोगों का कहना है कि अगर इस बांध को ऊंचा कर दिया जाता तो गांधीपुर, बरियारपुर बस्ती सहित कई गांव के लोगों को बाढ़ से निजात मिल सकता था। तथा मकई की फसल भी बाढ़ के पानी में नहीं डूबेगी। प्रखंड कार्यालय से लेकर लोहा पुल तक बांध के नीचे रहने के कारण बाढ़ आने पर नदी का पानी बांध के उपर से प्रवेश कर चारों तरफ फैल जाता है। जिसके कारण लोगों के घर तथा फसल डूब जाता है ।ग्रामीण विकास राय ,संजय कुमार ,प्रशांत कुमार ,मुकेश कुमार सहित अन्य का कहना है कि बाढ़ के समय प्रशासन द्वारा गांव में पानी के फैलाव से रोकने के लिए बालू तथा मिट्टी गिराई जाती है। अगर बाढ़ आने के पूर्व इस बांध को ऊंचा कर दिया जाए तो कई गांवों के लोग बाढ़ की विभीषिका से बच सकते हैं तथा पशुओं के लिए हरा चारा भी लोगों को मिल सकता है। इन लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। जिससे बाढ़ के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

महिलाएं अब गांव में लिख रही तरक्की की नई इबारत यह भी पढ़ें
---------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार