दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की हालत गंभीर

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज): पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर बुधवार को छोटा सोहागी गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि अन्य दो को आंशिक चोटें आई है। जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बुढ़नई पंचायत के डांगी बस्ती निवासी मु. रब्बानी(25) को सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार डांगीबस्ती की ओर से छत्तरगाछ व दूसरा छत्तरगाछ से तैयबपूर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बंगाल के अलीगंज निवासी रजाउल्लाह अचानक बाइक को सड़क मोड़ने लगा। इसी दौरान डांगीबस्ती की ओर से छत्तरगाछ जा रहे बाइक चालक का नियंत्रण खो दिया जिससे दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं बाइक के पिछे बैठा मु. रब्बानी बुरी तरह घायल हो गया। बाइक दोनों ही बाइक तेज रफ्तार में था। रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ के प्रभारी चिकित्सक डॉ. मु. शब्बीर अहमद ने बताया कि घायल रब्बानी को सिर पे चोट लगने से कान से खून निकल रहा है। वहीं हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी घटना इसी मुख्य सड़क पर ग्योरामारी गांव के समीप बकरी को बचाने के दौरान बाइक लेकर गिरने से इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय आजाद नगर छत्तरगाछ में पदास्थापित मु इमाम अख्तर घायल हो गया। जिसे रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ लाया गया। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बालूबाड़ी से तलवारबंधा जाने वाली सड़क बता रही विकास की कहानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार