घर से निकलते समय बरतें सावधानी, मास्क पहनना अनिवार्य : डीपीएम

गोपालगंज । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अभी पूरे देश में अनलॉक वन चल रहा है। अनलॉक में बाजार खुलने के बाद ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है। व्यापार के नजरिये से देखें तो बढ़ती ग्राहकों की भीड़ अच्छी है। लेकिन इस दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को इस अवधि में घर से निकलने के बाद मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है। ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डीपीएम धीरज कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई लोग घर से बाहर निकलते समय भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहें है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह लापरवाही नुकसान दायक साबित हो सकती है। ऐसे में शहर व बाजार में निकलने वाले लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है।
एसएच पर ट्रक व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल़, सड़क जाम यह भी पढ़ें
इस संबंध में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय दोहरी सुरक्षा रखनी चाहिए। जो भी घर से बाहर निकले वे एक की बजाए दो मास्क लेकर जाएं। अगर एक मास्क किसी कारण से खराब हो जाए तो दूसरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी बोतल साथ रखें। जिससे हाथों को सैनिटाज करते रहें। एक दूसरे से शारीरिक दूरी भी बनाकर रखें। इसके लिए स्वयं को जागरूक होना होगा। संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों का ध्यान रखेंगे तो न केवल कोरोना बल्कि अन्य संक्रमण से फैलने वाली बीमारी भी नहीं होंगी।
इनसेट
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें
- व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड वाश का इस्तेमाल करें।
- साफ दिखने वाले हाथों को भी निरंतर धोएं।
- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार