बालूबाड़ी से तलवारबंधा जाने वाली सड़क बता रही विकास की कहानी

संवाद सूत्र, पौआखाली(किशनगंज): दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत बालूबाड़ी से तलवारबंधा तक जाने वाली कच्ची सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। इस सड़क की बदहाली विकास की असली कहानी बयां कर रही है। दो दिन पूर्व विधायक व ग्रामीणों के बीच विवाद का कारण भी इसी सड़क को माना जा रहा है। हालांकि विधायक प्रतिनिधि मो. रियाज अहमद के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क का डीपीआर स्वीकृत कराने बाद टेंडर भी हो चुका है। लेकिन लॉकडाउन के कारण कार्य पूर्ण होने में विलंब हुआ है। हालांकि लॉकडाउन से पूर्व मिट्टीकरण का कार्य हो चुका है।


ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई वर्षों से वे लोग इस सड़क के पक्कीकरण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण जफर सादिक, सईम, खालिद व अन्य ने बताया कि इस सड़क से होकर करीब दर्जन भर गांवों का संपर्क है लेकिन कच्ची सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात में इस सड़क की हालत और खराब हो है। बारिश शुरू होते ही सड़क पर जलजमाव व कीचड़ होने के कारण सड़क पर लोगों का आनाजाना भी मुश्किल हो गया है। दो पहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन तो और भी मुश्किल है। पूर्वी छोर ओर में ये सड़क जियापोखर से गुजरने वाली सीमा सड़क से जाकर मिलती है व पश्चिमी छोर पर ये सड़क बालुबाड़ी सहित कई गांवों से जाकर मिलती है।पूर्वी छोर पर यह सड़क नई कनकई नदी होकर गोरूमारा होते हुए ताराबाड़ी वाले रोड में मिलती है, जो प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है। विवाद के बीच ग्रामीणों की मांग है कि काम कैसे होगा इससे हमलोगों को क्या लेना देना लेकिन सड़क निर्माण तो होना चाहिए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार