गली-मोहल्ले में चलने लगा कोचिग संस्थान

संवाद सूत्र, किशनगंज: देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को सुरक्षा देने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है। लेकिन शहरी क्षेत्र के ही विभिन्न गली-मोहल्ले में संचालित कोचिग संस्थान खुल चुके हैं और छात्र-छात्राएं भी अध्ययन के लिए पहुंचने लगे हैं। अलसुबह से ही ऐसे कोचिग संस्थानों में भीड़ लगने लगती है। एक कोचिग संचालक ने बताया कि तीन महीने तक कोचिग बंद रखने के कारण आर्थिक स्थिती खराब हो चुकी है। बिना पढ़ाए अभिभावक फी जमा नहीं करेंगे। साथ ही अगले महीने की पैसे देने पर अनाकानी कर रहे हैं, इसलिए कोचिग शुरू करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

बालूबाड़ी से तलवारबंधा जाने वाली सड़क बता रही विकास की कहानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार