कागजी प्रक्रिया के चक्कर में नहीं हो रहा पेंशन का भुगतान

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के वृद्ध लोगों ने पेंशन राशि नहीं मिलने का मामला उठाते हुए जिला पदाधिकारी सुपौल से इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से पेंशन राशि नहीं मिल रही है जिस कारण वे सब कई कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि वे सभी कई महत्वपूर्ण काम के लिए पेंशन राशि पर ही निर्भर है। उधर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार से पूछने पर बताया कि पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से होना है। इस कार्य में कई कर्मी लगे हैं। बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण पेंशनधारियों के खाते में राशि भेजने में समस्या हो रही है।

जमीन विवाद में छुरा घोंप युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार