मैरवा व हुसैनगंज में कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप

सिवान । मैरवा प्रखंड में दो युवकों का ब्लड सैंपल जांच कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इनमें एक व्यक्ति दिल्ली से तो दूसरा युवक फरीदाबाद(हरियाणा) से आया था।

जानकारी के अनुसार धरनी छापर निवासी युवक एक सप्ताह पूर्व हरियाणा से आया था। वहीं दूसरा सिसवा खुर्द निवासी युवक 14 जून को ही दिल्ली से पहुंचा था। दोनों गांव वापस आने के बाद होम क्वारंटाइन में रह रहे थे। 15 जून को रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में बने आइसोलेशन सह टेस्टिग सेंटर में 74 ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को इन दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव की सूचना फैलते ही दोनों गांवों समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग सहमे हुए हैं। इन युवकों को जिला मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। दूसरी ओर हुसैनगंज प्रखंड में गुरुवार को तीन नए कोरोना पॉ•ाटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। संक्रमित की पुष्टि होने के बाद गांवों को सील करने की भी चर्चा तेज हो गई है। इसके पूर्व भी प्रखंड में दो कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बीडीओ मनीषा प्रसाद ने बताया कि संक्रमित दोनों युवक स्क्रीनिग के उपरांत क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे।
300 के करीब कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा, 122 है एक्टिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार