जमीन विवाद में छुरा घोंप युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर

-कोट

घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मरौना थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बैद्यनाथ सिंह
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निर्मली ------------------------- संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित तेतराही गांव के वार्ड नंबर दो में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की छुरा घोंप कर हत्या कर दी। वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक श्याम यादव मरौना प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा पंचायत स्थित तेतराही गांव निवासी योगेश्वर यादव का 45 वर्षीय पुत्र है। गंभीर रूप से घायल उसका भाई है। ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली लाया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर रूप से जख्मी चंदन यादव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं श्याम यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह एवं निर्मली थाना व मरौना थाना पुलिस पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। पीएचसी निर्मली में ही इलाजरत जख्मी व्यक्ति से घटना से संबंधित फर्द बयान लिया गया। निर्मली थाना पुलिस को दिए गए फर्द बयान में जख्मी ने कहा है कि तेतराही गांव में ही खेतिहर जमीन की नापी के वक्त दोनों पक्षकारों के बीच सीमांकन को लेकर कहासुनी होने लगी। इतने में ही राजकुमार यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने श्याम यादव के सीने में तेज धारदार छुरा से वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बचाने के क्रम में छूरा मेरे कंधे एवं पेट में लगा जिससे मैं जख्मी होकर वहीं गिर गया। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार