मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से निर्मित नाला बनने के साथ जर्जर

लखीसराय। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लूट-खसोट का खजाना बना हुआ है। वार्ड क्रियान्वयन समिति व पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से महत्वाकांक्षी योजना अनियमितता की भेंट चढ़ रही है। चाहे हर घर-नल का जल योजना हो या फिर हर गली-पक्की नाली योजना केवल पंचायत प्रतिनिधियों व वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से राशि की लूट-खसोट की जा रही है। इसी तरह का मामला प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या-चार का भी आया है। नवंबर-दिसंबर 2019 में भोला यादव के घर से धनिक साव घर तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से नाला का निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और निर्माणाधीन नाला की दीवार टूटने लगी है। नवाबगंज निवासी मनीष कुमार ने बताया कि विगत छह माह से नाला का निर्माण कराया जा रहा था। नाला में प्लास्टर नहीं कराया गया इस कारण बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। लगभग सौ मीटर तक निर्माणाधीन नाला की दीवार टूट कर गिर रही है। चंदनपुरा पंचायत के मुखिया पति प्रमोद पांडेय ने बताया कि नाला के किनारे पाइप के लिए गड्ढा खोदने के बाद नाला की दीवार गिर गई है।

डीईओ कार्यालय पर कल होगा महाधरना : शिक्षक संघर्ष मोर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार