दो संदिग्ध सैंपल जांच को भेजा गया पटना एम्स

शेखपुरा । सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो संदिग्धों के सैंपल को ट्रू मशीन से जांच करने के बाद दोबारा जांच के लिए पटना भेजा गया है। अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार को सदर अस्पताल में स्थापित ट्रू-नेट मशीन से अब तक 42 सैंपल की जांच की गई है। इसमें से 40 के रिपोर्ट निगेटिव आ चुके हैं। दो सैंपल संदिग्ध पाया गया है। इसके पॉ•िाटिव होने का अनुमान है। जिन लोगों का यह सैंपल है उन्हें तत्काल समूह से अलग कर दिया गया है। दोनों संदिग्ध सैंपल को दोबारा जांच के लिए पटना भेजा गया है। बताया गया सदर अस्पताल में लगी ट्रू-नेट मशीन सैंपल की जांच में निगेटिव रिपोर्ट ही देती है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है उसे दोबारा जांच के लिए पटना के एम्स भेजा जाता है। अब तक जिला में ऐसे मात्र दो सैंपल पटना भेजे गये हैं। अभी पटना से जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

तीन सहोदर भाइयों को देसी शराब मामले में जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार