पान समाज राजनैतिक भागेदारी में उपेक्षित: रविन्द्र

मुंगेर। पान स्वांसी चौपाल बुनकर महादलित संघ की बैठक पंकज तांती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य रविन्द्र कुमार तांती व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार पान उपस्थित थे। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे है। लेकिन पान समाज के लोग 2015 के बाद राजनैतिक रूप से उपेक्षित है। इस समाज के लोग न तो विधानसभा, विधान परिषद और न ही किसी बोर्ड, निगम या आयोग में है। इसलिए इस समाज के लोगों को आबादी के अनुरूप राजनीतिक हिस्सेदारी दी जय। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. राजीव कुमार पान ने पूर्व विधान परिषद सदस्य रविन्द्र कुमार तांती को विधान परिषद में भेजे जाने की मांग की है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पान समाज को राजनैतिक भागीदारी देने के साथ ही अनुसूचित जाति आयोग में पान समाज के लोग को आयोग में अध्यक्ष बनाए जाय। अन्यथा संघ विधान सभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस अवसर पर विजय तांती, गोपाल प्रसाद, उज्ज्वल तांती, योगेंद्र तांती , सुबोध तांती, दिलीप तांती आदि मौजूद थे।

आंगनबाड़ी लाभुकों को अब पोषाहार के बदले खाते में आएगी राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार