बिषाक्त आम खाने से चार बच्चे बीमार

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर छह में विषाक्त आम खाने से चार बच्चे बीमार हो गये। चारों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। स्वजनों ने विषाक्त आम खिलाने का आरोप गांव के लोगों पर लगाया है। स्वजन दुलारी देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उनका लड़का सागर कुमार, पोता रविन कुमार, राजकुमार एवं रणवीर कुमार आकर बोला कि हमलोगों को चक्कर दे रहा है और पेट में दर्द हो रहा है। जब पूछे कि क्यों हो रहा है तो बताया कि राजा चंद्र कुमार व विकेश कुमार हमलोगों को बुलाकर ले गया। जिसके बाद देवकी देवी ने कटा हुआ आम दिया। खट्टा लगने के कारण हमलोगों ने खाने से इंकार कर दिया तो चीनी लाकर खाने को कहा। हमलोग आम खाने के बाद वहां से जैसे ही निकले की चक्कर देने लगा। उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में पूछने गये तो आरोपित लोगों ने गाली-गलौज की। स्वजन ने आरोपित पर बच्चों को विषाक्त आम खिलाने की बात कही है। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

बाढ़ से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
----
महिला के साथ किया अभद्र व्यवहार, मारपीट की शिकायत
----
जासं, सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी संजू देवी ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने की शिकायत की है। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि बगल के ही सूरज चौधरी, अमित चौधरी व अन्य घर में घुसकर मारपीट करते हुए पुत्री के साथ अभद्र हरकत की। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार