176 में अब बस 24 एक्टिव मामले, 152 संक्रमण मुक्त हो लौट चुके घर

जागरण संवाददाता, सुपौल : अनलॉक की घोषणा के बाद से बाजार की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। बाजार के सारे दुकान खुल चुके हैं। होटल, मॉल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि पर भी अब चहल-पहल दिखाई देने लगी है। संक्रमण के दौर में भी लोगों का जीवन अब धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। हालांकि सुपौल जिले ने भी 176 संक्रमितों के आंकड़े को छू लिया है। कितु इनमें से 152 संक्रमण मुक्त होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 24 एक्टिव मामले हैं। जिले में अब तक कुल 2621 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिग गई है। जिसमें 293 का जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इधर आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 11 प्रखंडों में संचालित प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप 15 जून से बंद कर दिया गया है। अब अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी होम क्वारंटाइन में रहेंगे। वैसे जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के आने की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार