सड़क-तालाबों किनारे बढ़ेगी हरियाली

शेखपुरा।अब सड़क और तालाब के किनारे हरियाली बढ़ेगी। जल, जीवन, हरियाली योजना के तहत सड़क- तालाब के किनारे 58 हजार पौधे लगाए जाएंगे। सड़क के किनारे तीन हजार, आहर- पोखर व तालाब के किनारे छह हजार, निजी 23 हजार, सरकारी कार्यालय एवं आवासीय परिसर में जमीन बीस हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

डीपीआरओ ने बताया पृथ्वी दिवस पर 9 अगस्त को यह पौधारोपण समूचे जिले में किया जाएगा। ग्रामीण सड़कों,जल संचय के तालाब-पोखरों तथा निजी जमीन पर पौधारोपण किया जायेगा। इसके लिए वन विभाग पौधों की नर्सरी तैयार कर रहा है। इसमें फलदार तथा छायादार पौधे भी शामिल हैं। जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिला में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गए है। इसकी तैयारी कर ली गई है। जिला में 58 हजार 4 सौ पौधे लगाये जाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे 38.5 किमी में पौधारोपण किया जाएगा। इसमें तीन हजार पौधे लगाये जाएंगे। जल संचय के आहर-तालाब-पोखर के किनारे 6 हजार पौधे तथा निजी भूमि पर 23 हजार पौधे लगाये जाएंगे। सरकारी कार्यालयों, आवासों के परिसर में 20 हजार 4 सौ पौधे लगाये जाएंगे। इस विशेष अभियान में प्रदेशभर ढाई करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शेखपुरा जिला को 58 हजार 4 सौ का लक्ष्य दिया गया है। इस पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए फरपर वन विभाग ने विशेष नर्सरी तैयार की गई है।
तीन सहोदर भाइयों को देसी शराब मामले में जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार