नास्ते में बिस्किट दिए जाने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

- हंगामा के कारण 25 मिनट तक रूकी रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

संवाद सहयोगी, किशनगंज: त्रिवेंद्रम से कामगारों को लेकर डिब्रूगढ़ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्री आइआरसीटीसी के द्वारा दिये गए नास्ते के पैकेट की गुणवत्ता को लेकर खासे नाराज थे। यात्रियों का कहना था कि नास्ते के बदले में उन्हें मात्र बिस्किट का पैकेट दिया जा रहा है। हंगामे के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 25 मिनट तक रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकी रही। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के साथ साथ आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया। हालांकि एनजेपी स्टेशन पर बेहतर नास्ते का इंतजाम किये जाने के आश्वासन के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हो गया।
पिकअप लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
यात्रियों ने बताया कि गुरुवार सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रूकते ही उन्हें आईआरसीटीसी के द्वारा नास्ते का पैकेट मुहैया कराया जाना था। लेकिन नास्ते के पैकेट के स्थान पर उन्हें बिस्किट थमा दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें जो बिस्किट का पैकेट दिया गया उसमें चीटिया रेंग रही थी। यात्रियों ने रेल कर्मियों से जब घटना की शिकायत की तो उन्होंने भी कोई तवज्जो नहीं दिया। नतीजतन भूख से बेहाल यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा। वहीं स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि मात्र एक बॉगी के यात्रियों के द्वारा शिकायत की गई थी। लेकिन बाद में सभी यात्री मान गए। हालांकि बिस्किट की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने चुप्पी साध ली।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार