दहेज की बेदी पर बली चढ़ी कविता, ससुराल वालों ने हत्या कर शव को जलाया

पूर्वी चंपारण। दहेज में भैंस व एक लाख रुपये की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने कविता की हत्या कर दी। वही साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जला दिया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के परसौनीखेम की बताई गई है। मामले में मृत कविता के पिता शीतलपुर छावनी निवासी हरिश्चंद्र राम ने अपने दामाद अमीरीलाल राम व उसके पिता सकल राम सहित नौ लोगों को आरोपित किया है। पुलिस को आवेदन में कहा है कि कविता की शादी 10 जुलाई 2014 को सकल राम के पुत्र अमीरीलाल के साथ हुई थी। शादी में कविता के पिता ने अपने साम‌र्थ्य के अनुसार बाइक, जेवरात व फर्नीचर दिया था। लेकिन दहेज लोभियों ने शादी के कुछ दिन बाद से ही भैंस व एक लाख रुपये नगद की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कविता के साथ मारपीट की जाने लगी और उसका खाना पीना भी बंद कर दिया गया। इसके बाद मायके लोगों ने पहुंच कर पंचायती से मामला सुलझाया, लेकिन बाद में स्थिति जस की तस बनी रही। इस बीच हरिश्चंद्र राम को किसी ने सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाया जा रहा है। जब वे पहुंचे तो शव जलाया जा रहा था। इसकी सूचना उन्होंने फोन से पुलिस को दी। वही पुलिस कार्रवाई शुरू हो इसके पूर्व आरोपित फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। पत्नी को प्रताड़ित करने वाला आरोपित पति गिरफ्तार, जेल सुगौली पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने वाले आरोपित पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोढ़ीगावां निवासी तिरपुरारी प्रसाद की पत्नी शुवासना देवी ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया था। मामले को लेकर पुलिस ने छापेमारी कर तिरपुरारी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार