विद्युत शक्ति केंद्र में तोड़फोड़ के मामले में आठ पर प्राथमिकी

गोपालगंज। बैकुंठपुर स्थिति विद्युत शक्ति केंद्र में में पहुंचे कुछ लोगों ने केंद्र पर तैनात कर्मी के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने के मामले में कनीय विद्युत अभियंता के बयान पर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रकाश कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि विद्युत शक्ति उप केंद्र में बैकुंठपुर गांव के रविरंजन सिंह के नेतृत्व में आठ लोग पहुंचे तथा केंद्र पर तैनात बटन पट चालक के पद पर तैनात मुकेश सिंह से विद्युत आपूर्ति को लेकर उलझ गए। विरोध करने पर हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की तथा उप शक्ति केंद्र में तोड़फोड़ कर विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया। इस घटना के बाद करीब दो घंटे पर शक्ति उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बाधित रही। कनीय अभियंता ने प्राथमिकी में मारपीट करने वालों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा दस्तावेजों को फाड़कर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में रविरंजन सिंह के अलावा इसी गांव के पिटू सिंह, चंदन सिंह, राजू कुमार सिंह, आकाश सिंह, सूरज राय, अंकित सिंह तथा अवधेश महतो को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार